इटावा/जसवंतनगर: प्रसिद्ध जसवंतनगर मैदानी रामलीला की आज की झलकियां।
Ttn24.Com
अक्तूबर 10, 2024
एम.एस वर्मा
मंदोदरी रावण को समझा रही है. पर स्त्री का हरण ठीक नहीं है. सीता को वापस भेज दो
विभीषण ने समझाया भाई राम से बैर ठीक नहीं है. गुस्से में रावण ने बिभिषण को लात मार कर लंका से निकाल दिया.
अशोक बाटिका में सीता की रखबाली करती लंकाई महिला पुलिस. राबण को अपनी दासियों पर भरोसा नहीं रहा.
युद्ध के लिए कुम्भकर्ण को जगाया गया.
राबण कुम्भकर्ण संबाद.
अंगद का सभा में पैर रोपना. कुम्भ कर्ण का पैर उठाना
लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध
लगी लक्ष्मण शक्ति
ज़ब लक्ष्मण के शक्ति लग जाती है तो ख़ुशी में सुपर्णखां मेघनाथ की आरती उतारती हुई.