यवतमाल तहसील सहित जिले में आदर्श आचारसंहिता लागू
20 नवंबर को लिए जाएंगे चुनाव
नगर परिषद प्रशासन ने रास्ते किनारे लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर हटाने किए शुरू
चुनाव निर्णय अधिकारी गोपाल देशपांडे की पत्रकार परिषद में जानकारी
यवतमाल,ब्यूरो. यवतमाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण जिले में मंगलवार 15 अक्टूबर की दोपहर बाद से चुनावी आदर्श आचारसंहिता लागू कर दी गई है. हालांकि चुनावी प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि 22 अक्टूबर को लागू किया जाएगा. इसके बाद से नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. नामांकन पर्चा स्वीकार करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रखी गई है. यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी गोपाल देशपांडे ने पत्रकार परिषद में दी.
चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी गोपाल देशपांडे ने यवतमाल तहसील विधानसभा क्षेत्र से संबंधित चुनावी प्रक्रिया का ब्यौरा देते हुए बताया कि 22 से 29 अक्टूबर तक नामांकन भरने और स्वीकार करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके बाद 30 अक्टूबर को इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन पर्चो की छननी की जाएगी. वहीं उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपने नामांकन पर्चा वापिस ले सकते है. उन्होंने साफ तौर बताया कि शनिवार और रविवार तथा किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन खरीदे और स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे. यवतमाल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव 20 नवंबर को लिए जाएंगे. 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके बाद 25 नवंबर तक पूरी चुनावी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा.
2019 में यवतमाल तहसील विधानसभा क्षेत्र में हुआ था 54 फीसदी मतदान
चुनाव निर्णय अधिकारी ने बताया कि साल 2019 में यवतमाल तहसील विधानसभा क्षेत्र में जो चुनाव हुए थे, उस दौरान चुनावी प्रतिशत केवल 54 फीसदी था. इसीलिए इस बार होनेवाले चुनाव में विधानसभा क्षेत्र में मतदान का स्ट्राईक रेट बढाने के लिए चुनाव विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. तहसील के मतदाताओं के बीच चुनावी जनजागृति की जा रही है. चुनावी प्रतिशत बढाने पर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
यवतमाल विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता
यवतमाल विधानसभा क्षेत्र की साल 2011 की जनगणना के अनुसार 3 लाख 82 हजार 965 जनसंख्या है. इनमें से पुरुष मतदाता का साक्षरता दर 82.56, महिला साक्षरता दर 75.66 है. वहीं एक नगर परिषद है. वहीं यवतमाल की 89 और दारव्हा की 23 ग्रामपंचयातें मिलाकर 112 ग्रामपंचायतों का समावेश है. वहीं यवतमाल तहसील के 152 व दारव्हा के 40 कुल 192 राजस्व ग्रामीण इलाकों का समावेश किया गया है. तहसील में 30 अगस्त तक 3 लाख 66 हजार 560 मतदाताओं का पंजीयन किया गया है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 572 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 80 हजार 954 है. वहीं ट्रांसजेडर मतदाता 34 पंजीकृत किए गए है.
यवतमाल विधानसभा क्षेत्र में 427 मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमें शहरी इलाके में 250 और ग्रामीण क्षेत्र में 177 है. चुनावी केंद्रों की निगरानी के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी, तीन सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 44 सेक्टर अधिकारी और 427 बीएलओ कार्यरत रहेंगे.
बॉक्स....
नगर परिषद प्रशासन की राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाने की कवायद तेज
चुनावी तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही यवतमाल शहर के चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के नेताओं के शुभकामनाओं के पोस्टर बैनर हटाने की प्रक्रिया नगर परिषद प्रशासन के अतिक्रमण विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम से शुरू कर दी गई. नगर परिषद प्रशासन के अतिक्रमण विभाग की पांच टीमें आर्णी रोड, दत्त चौक परिसर, धामणगांव रेलवे चौक परिसर सहित भीडभाडवाले इलाके में पहुंचकर जहां पर भी सडक किनारे और डिवायडर के मध्य लगे बैनर, पोस्टर और महावितरण तथा बस स्टॉप परिसर में चस्पाए गए पोस्टर हटाने की कवायद तेज कर दी गई है.