Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बरेली/रायसेन: दशहरा पर्व पर बरेली हिंदू उतसब समिति के तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन।

 संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़,6260926129

राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल हुए सम्मिलित।

 दशहरा पर्व पर बरेली हिंदू उतसब समिति के तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन।

 मंत्री पटेल ने अखाड़े में किया शस्त्र प्रदर्शन दिखाई तलवारबाजी की कला।

बरेली दशहरा पर्व के अवसर पर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के जनसमूह में सुबह से ही पर्ब को लेकर उत्साह का माहौल था वहीं नगर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध छिंद धाम में भक्तों की दादा दर्शनों के लिए कतार लगी रही नगर में हिंदू उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जिसमें रामलीला रावण दहन पुरस्कार वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया


कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हुए सम्मिलित

जहां एक और बरेली हिंदू उतसब समिति द्वारा दशहरा पर्व पर यह आयोजन किया गया वहीं मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए नगर की हिंदूउत सब समिति को बधाई देते हुए अखाड़ा खिलाड़ी नवदुर्गा उत्सव समिति को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने उद्बोधन में दशहरा पर्व की नागरिकों को बधाई देते हुए धर्म के प्रति आस्था रखने का संदेश दिया और बताया कि दशहरा शक्ति एवं शास्त्र पूजन का महापर्व है कार्यक्रम के दौरान मंच पर विराजित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरनाम सिंह राजपूत गिरीश पालीवाल नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत एवं अन्य वरिष्ठ नेता एवं हिंदूउत सब समिति के पदाधिकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मुरारी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम चला


समिति की उपलब्धियां

वही समिति के वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने समिति का ब्यौरा देते हुए समिति की उपलब्धियां बताते हुए आयोजन के संबंध में जानकारी दी एवं नगर वासियों को हिंदू उत्सव समिति की ओर से बधाइयां प्रेषित की हिंदूउत सब समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी में समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष राधे श्याम पालीवाल ने भी अपने वक्तव्य में समिति के संबंध में उद्बोधन दिया एवं राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का आभार व्यक्त किया नगर की दुर्गा उत्सव समितियां को पुरस्कृत किया गया एवं सभी अखाड़ा में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके बाद राजस्थान से आए प्रसिद्ध गायिका सुरभि चतुर्वेदी एवं उनकी मंडली द्वारा भजन कार्यक्रम में माता के भक्ति गीत गाकर जाग्रत किया गया जिसमें नगर ही नहीं क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe