संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर:नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल योजना पार्ट-3 का काम तेजी से पूरा होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने योजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।योजना के तहत 6.316 किमी वितरण प्रणाली, 862 घरों में पेयजल संयोजन, 1 रिबोर नलकूप, 1 पंप हाउस और 50 मीटर राइजिंग मेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए 393.59 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।निरीक्षण के दौरान उप्र जल निगम के अधिशासी अभियंता रेहान फारूकी ने बताया कि योजना के तहत अब तक 7.137 किमी वितरण प्रणाली, 460 घरों में पेयजल संयोजन और अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं। योजना के सभी कार्य 31 दिसंबर 2024 तक पूरे होने के बाद नगर पालिका परिषद के सभी घरों में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।जिलाधिकारी अवनीश राय ने नल कनेक्शन की जानकारी ली और सम्बंधित कार्यदायी संस्था को जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने वहां कुछ घरों में किये कनेक्शन जांचे और पानी की स्पीड भी देखी।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज, किताब सिंह, लाल कुमार, राम मोहन आदि लोग मौजूद रहे।