बुलन्दशहर
थाना उतारी पुलिस द्वारा छिनैती की घटना कारित करने वाला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जें से छीने गये 1 जोडी कुंडल(पीली धातू), अवैध असलहा कारतूस बरामद।
थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कुंडल छीनने की घटना कारित करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को छीने गये कुंडल व अवैध असलहा कारतसू सहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं- 437/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- संजय उर्फ सज्जन पुत्र हजारी लाल निवासी नंगला मान सिंह थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 जोडी कुंडल (पीली धातु)
2- 01 तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 16-11-2024 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहार के जंगल में एक महिला से कुंडल छीनने की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं- 421/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री संदीप कुमार थानाध्यक्ष छतारी
2. उ0नि0 रामकुमार राम
3. है0का0 अरुण कुमार, का0 गगन कुमार ।