संवाददाता: अमित दत्ता
बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में 11वें हाथी की हुई मौत
विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों की मौत का मामला नहीं ले रहा रुकने का नाम
उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में हाथियों के मौत का शिलशिल रुकने नाम नहीं ले रहा है।बीते दिनों 10 हाथियों की मौत ने प्रदेश ही नही पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ था। यह सिलसिला रूकने का नाम ही नही ले रहा है।आज सुबह एक 4 माह के हाथी शावक की मौत हो गई है।
डिप्टी डायरेक्टर बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व PK वर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि दिनांक 08/11/2024 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबडी टोला के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में 01 जंगली हाथी का बच्चा झुण्ड से बिछड़कर लावारिस अचेत अस्वस्थ अवस्था में मिला था। जिसे तत्काल चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार किया गया तथा उपयुक्त उपचार हेतु हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैम्प लाया गया जिसका चिकित्सकीय दल द्वारा वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके दिन-रात लगातार उपचार किया जा रहा था। उपचार दौरान आज दिनांक 10/11/2024 को प्रातः 6:06 बजे हाथी के बच्चे की मृत्यु हो गई। जिसका SOP के अनुसार पोस्टमार्टम कर शव निपटान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थितियों में किया जा रहा है।