Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

नीमच: आपका जाना पहचाना डी.पी. ज्वेलर्स का 21 नवंबर को होगा भव्य शुभारम्भ

 डी. पी. ज्वेलर्स आपका हार्दिक स्वागत करता है

30 लाख ग्राहकों के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के नवीन शोरुम का भव्य शुभारम्भ  21 नवंबर को नीमच में

नीमच | मध्य भारत में अपने शुद्ध आभूषण व उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रसिद्ध डी. पी. ज्वेलर्स के नव निर्मित शोरूम का शुभारम्भ कल, 21 नवंबर को नीमच शहर में होने जा रहा है। टीचर कॉलोनी में होने वाले इस शुभारम्भ के अवसर पर ग्राहक डी. पी. ज्वेलर्स के कलात्मक आभूषणों का अनुभव सुबह 10.30 बजे से ले सकते हैं। यहां ग्राहकों के लिए गोल्ड, गोल्ड एंटीक, डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं।

डी. पी. आभूषण के डायरेक्टर श्री अनिल कटारिया जी ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के 9 शहरों में अपने शोरूम के बाद डी. पी. ज्वेलर्स नीमच में अपने 10वे शोरूम की शुरुआत करने जा रहे हैं। 

डी. पी. आभूषण के संतोष कटारिया जी ने कहा कि अपने उत्कृष्ट सेवा व कलात्मकता शुद्ध आभूषण कि विशाल रेंज से डी. पी. ज्वेलर्स ने 30 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास प्राप्त किया है। शुद्ध आभूषण, अनुभवी कारीगरों की कलात्मकता, बिल में पारदर्शिता, प्रमाणिकता से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ग्राहकों को आभूषण खरीदने के पहले स्टाफ द्वारा प्रदान कि जाती है। ग्राहकों की बजट फ्रेंडली खरीदी के लिए अनुभवी कारीगरों द्वारा निर्मित ज्वेलरी क्लेक्शन पर स्वर्ण समृद्धि योजना एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम्स भी शोरूम पर उपलब्ध है। 

डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा कि 100% नेचुरल डायमंड, कस्टमर फ्रेंडली बाय बैक पॉलिसी, न्यूनतम मेकिंग चार्ज और बेस्ट शॉपिंग अनुभव जैसी विशेषताओं की वजह से आज डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स को बेस्ट प्रोमिसिंग जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी, बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी, बेस्ट रिंग डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डायमंड ज्वेलरी, इंसपायरिंग लीडर ऑफ इंडियन ज्वेलरी रिटेल, ट्रस्टेड रिटेल ज्वेलर्स और बेस्ट फैमिली-मैनेज्ड बिज़नेस जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। शीघ्र ही डी. पी. ज्वेलर्स अपने नये शोरूम भारत के दूसरे शहरों में भी लेकर आ रहे हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe