संवाददाता: रंजन कुमार
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ घाट सज धजकर तैयार,42 स्थानों पर दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
शेखपुरा: डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सभी घाटो का किया निरीक्षण
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी, के द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद् अंतर्गत आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत तीन मोहानी अरघौती पोखर एवं पटेल चौक स्थित हसनगंज छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि छठ पर्व के अवसर पर छठव्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की चौक चौबंद व्यवस्था करने के अलावा रोशनी की समुचित व्यवस्था,स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है। इसके लिए महिला श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर चेजिंग रूम की व्यवस्था करने को कहा गया है।
आपातकालीन सेवाएं के रूप में चिकित्सा एवं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया है। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए छठ घाटों के पास गोताखोरों की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। नगर परिषद के तरफ से हेल्प डेस्क लगाने को भी कहा गया है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर कुल 42 स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर ली गई है।घाट पर आने वाली गाड़ियों के लिए अलग से पार्किंग बनाने को कहा गया है। साथ ही कार्यपालक अभियंता,विद्युत प्रमंडल,शेखपुरा को सभी तार आदि को जांच कर लेकर ठीक करने को कहा गया है। साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने को कहा गया हैं। सोमवार को निरीक्षण में वे घाटों के पास तैयारी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने शेष बचे हुए कार्यों को भी कल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।