संवाददाता: रंजन कुमार
बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी, विनीत आनंद ने टॉप 5 में बनाया जगह,बधाईयों का लगा ताता।
अपनी बहन के साथ रहता है पूरा परिवार किराया के मकान में
शेखपुरा के धरती को किया प्रणाम, किराए के मकान को बताया लकी
अपनी बहन के साथ शेखपुरा रहने वाले विनीत आनंद ने बीपीएससी 69 वी परीक्षा में टॉप फाइव स्थान लाकर शेखपुरा जिला का मान बढ़ाया है। मूल रूप से छपरा जिले के मसरक प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी विनीत आनंद अपनी बड़ी बहन प्रीति कुमारी के साथ सब परिवार शेखपुरा जिला में रहते हैं। उनकी बड़ी बहन प्रीति नगर थाना में दरोगा के पद पर कार्यरत है। विनीत आनंद मंगलबार को जारी 69 वी बीएससी परीक्षा में पांचवा स्थान लाया है।विनीत आनंद ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई। 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली पढ़ाई करने चले गए। अपने कड़े मेहनत और परिश्रम के दम पर बीएससी 69वी परीक्षा में टॉप 10 के पांचवा स्थान लाया है।विनीत आनंद के टॉप फाइव में रिजल्ट आने की सूचना पर परिवार में खुशी का माहौल है जबकि बधाई का ताता लग गया है। इस अवसर पर खुशी के आंसू रोकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मौके पर विनीत आनंद ने कहा कि परिवार से दूर रहना भी परीक्षा से काम नहीं हैलेकिन परिवार के लिए दिन-रात मेहनत कर यह सफलता हासिल किया है उन्होंने कहा कि 2002 से पहले भी टेक्नीशियन के पद पर रिजल्ट हुआ लेकिन उन्हें यह मंजूर नहीं था और कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। विनीत आनंद आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। अपने बेटे के इस मुकाम हासिल होने पर उनकी मां के लिए गौरव की बात है।बेटे के रिजल्ट पर उनकी मां काफी भावुक है और अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है। जबकि उनकी बहन शेखपुरा को लकी मैन रही है। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद ही काफी खुश का संदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों के दौरान उनकी बड़ी बहन का भी बीपीएससी टीचर में रिजल्ट हुआ और आज वह शेखपुरा में ही टीचर के पद पर कार्यरत है जबकि आज उनके भाई का भी बीपीएससी में रिजल्ट हुआ अपने भाई की सफलता पर खुशी का इजहार किया है।