संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
बस की टक्कर से 54 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु ,परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
गांव में ब्रेकर होते तो न होता ये हादसा:ग्रामवासी
जसवंतनगर। सराय भूपत कटेखेड़ा निवासी बालकराम उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय होरीलाल का कल शाम को करीब सात बजे सराय भूपत कटेखेड़ा गांव में सड़क किनारे खड़े थे तभी इटावा से आ रही तेज रफ्तार बस एम पी 44 जेड सी 9624 की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।तभी आनन फानन में ग्रामवासियों एवं परिवारीजनों ने बस चालक और बस को सराय भूपत फाटक पर पकड़ लिया।
बस और बस चालक को गांव कटेखेड़ा सराय भूपत पर ले आए ।तभी मौके पर पहुंचे 112 चालक अनार सिंह और कांस्टेबल अनूप कुमार ने बस और बस चालक को अपने कब्जे में लेकर मौके पर पहुंची थाना जसवंतनगर पुलिस के हवाले किया।बस की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल बालक राम को निजी वाहन से जिला अस्पताल मोतीझील इटावा लेकर परिवारीजन पहुंचे,मोतीझील इटावा से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बालक राम को सैफई रेफर कर दिया ,सैफई पी जी आई में डॉक्टरों ने कुछ समय के बाद बालक राम को मृत घोषित कर दिया ।बालकराम अपने पीछे एक 15 वर्षीय पुत्र आदित्य और एक 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान को छोड़कर चले गए पुत्र पुत्री और पत्नी निरूपा एवं परिवार व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है ।पुलिस ने पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामवासियों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार से दिनों रात वाहन निकलते रहते है जिससे हर रोज कोई न कोई घटना होती रहती है।शायद गांव में ब्रेकर होते तो इतनी तेजी से वाहन भी न निकलते न ये हादसा होता ।