संवाददाता: आकाश सूर्यवंशी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 निरीक्षक। उ0 नि0 ना0 पु0 का स्थानांतरित किया ।अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक। उ0 नि0 ना0 पु0 को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त स्थानांतरित किया गया।
निरीक्षक शिशुपाल शर्मा को प्रभारी निरीक्षक टप्पल से हटाकर प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी
निरीक्षक बालेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक छर्रा से हटाकर प्रभारी निरीक्षक विजयगढ
निरीक्षक विजयकांत शर्मा को प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी से हटाकर प्रभारी निरीक्षक टप्पल
निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक रोरावर से हटाकर प्रभारी निरीक्षक छर्रा
निरीक्षक सुशील कुमार योगी को प्रभारी निरीक्षक विजयगढ हटाकर प्रभारी निरीक्षक रोरावर
उ0 नि0 अंकित कुमार कि0 इ0 विंग देहात से हटाकर थानाध्यक्ष गंगीरी
उ0 नि0 हेमन्त मावी को पी0आर0ओ0 व0पु0अ0 हटाकर थानाध्यक्ष जवा
हम आपको बता दे कि थानाध्यक्ष गंगीरी संजीव कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर गंगीरी थानाध्यक्ष लाइन हाज़िर कर दिया गया ।अब गंगीरी थानाध्यक्ष की कमान अंकित कुमार संभालेंगे !