संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। सीओ नागेन्द्र चौबे के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। कोतवाली पुलिस निरीक्षक रामसहाय सिंह ने मय फ़ोर्स पैदल गश्त किया और थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर स्थितियों पर सतर्क निगाह रखे हैं।जसवंतनगर पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई है और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम फ्लैग मार्च कर रही हैं। माहौल शांत रहे इसके लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। भारी फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है। इस दौरान मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार से बचें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और अफवाहों को लेकर खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है। बाइक से बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उनसे घर में रहने की सलाह दी गई है।