इटावा
अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस को तालाब में मिला मासूम का शव
इकदिल थाना क्षेत्र के शेखूपुर जखौली में चितभवन चौकी पर बच्ची खोने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी समेत टीम ने खोजबीन शुरू कर दी।
सूचना मिली कि शुक्रवार शाम 5 बजे से बच्ची घर नहीं आई,पुलिस ने तत्काल अपहरण मान कर मामले को गंभीरता से लिया
आस पास जानकारी करने पर बताया गया कि बच्ची अक्सर घर के पास तालाब पर खेलने जाया करती थी
चौकी प्रभारी और कांस्टेबल ललित चौधरी की खोजबीन के चलते मृत अवस्था में बच्ची तालाब में पड़ी मिली
रात में ही कांस्टेबल ललित चौधरी ने गोताखोरों की मदद से बच्ची को मृत अवस्था में तालाब से बाहर निकाला