संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
परिजनों को खाने में नींद की गोली मिलाकर युवती प्रेमी के साथ भागी, 5 दिसम्बर को थी शादी
सैफई क्षेत्र में एक गांव में हुई घटना, युवती नगदी व जेवर लेकर भागी
सैफई (इटावा) सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती रागिनी पुत्री जयवीर सिंह (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 18 वर्ष अपने परिवारीजनों को खाने में नींद की गोली देकर भाग गयी। परिजनों का आरोप है कि युवती को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने थाना सैफई में शिकायत की है।
युवती की दिनाँक 5 दिसम्बर को शादी थी लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी शादी के कार्ड बंट चुके थे। युवती के पिता ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी। पुत्री की शादी के लिये श्री भगवानजी महाराज विराजमान मन्दिर, धर्मशाला कैस्त जसवन्तनगर, इटावा को बुक किया था। दिनाँक 26/11/2024 की शाम को खाने में नीद की गोली गांव के एक युवक ने बहला फुसलाकर मेरी बेटी द्वारा मिलवा दी जिससे पूरा परिवार गहरी नीद में सो गया। दिनाँक 27/11/2024 को सुबह करीब 5 बजे उक्त युवक मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया। सुबह करीब 9 बजे जब पूरा परिवार जागा तो में व मेरी पत्नी ने देखा कि घर में मेरी पुत्री नहीं है। इसके बाद पता चला कि गाँव का एक परिवार के सभी सदस्य घर से भाग गये है। पीड़ित बाप ने बताया कि मेरी पुत्री घर में रखे नब्बे हजार रूपये व एक सोने की चैन व 2 सोने की अंगूठी साथ में लेकर गयी है। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।