संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
विधुत विभाग ने चलाया वसूली अभियान काटे कनेक्शन तथा छिमारारोड पर विद्युत ठेकेदार के कर्मचारी कनेक्शन के नाम पर कर रहे हैं अवैध वसूली।
जसवंतनगर /इटावा
विधुत विभाग ने बकाया वसूली अभियान के तहत बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान का उद्देश्य उन उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूल करना है जिन्होंने लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग ने कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को कई बार सूचना की की यदि आप बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो कनेक्शन काट दिया जाएगा इसके बाबजूद बिल न जमा होने पर आज कनेक्शन काटने की कार्यवाही अमल में लायी इसके साथएसडीओ अरविन्द कुमार ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग जल्द से जल्द अपने बिल का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
इस दौरान विधुत उपखण्ड अधिकारी अरविन्द कुमार निगम, जेई कौशल पांडेय सहित विधुत विभाग के अधिकारी /लाइनमैन कर्मचारी प्रदीप,जितेन्द्र,अजय कुशवाहा,सतीश चंद्र रविकांत हैप्पी,प्रमोद मौजूद रहे.दूसरी तरफ छिमारा रोड़ पर नई केविल डालने का काम बड़ी जोर दारी के साथ चल रहा है.केविल झूले नहीं इसलिए लठठों के बीच की दूरी कम करने के लिए बीच बीच में नये लठ्ठे भी लगाये जा रहे है. पर ज़नाब ये विजली विभाग है. अगर पैदा करने की जुगाड़ न बना पाएं तो फिर इस विभाग में काम करने का फायदा ही क्या. अब जिनको कनेक्शन पास बाले खम्बे से लेना है उनसे कर्मचारी 200 रुपया कनेशन ले रहे है. यदि कोई पैसा नहीं दे रहा है। तो उसका कनेक्शन नहीं कर रहे है।ठेकेदार से शिकायत करो तो वह भी अनसुनी कर दे रहा है.अजब और गजब तो तब है उसने मुझसे भी 200रुपयों की फरमायस रख दी. ज़ब हमने रूपये देने से मना किया तो उसने नये लगे लठ्ठे से कनेक्शन नहीं दिया. बोला अगर रुपया नहीं दोगे तो कनेक्शन देना या जोड़ना हमारा काम नहीं है. आप बिजली कर्मचारियों से जुड़वा लेना.
अब तो रिश्वत सुविधा शुल्क हो गईं है। हर बिभाग का यही हाल है. कुछ दिन पूर्ब एक तहसील में एक चपरासी ने जिलाधिकारी से लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था. कि तहसील में जो रिश्वत आती है. उसमें हमारा हिस्सा बढ़ाया जाना चाहिए. क्योंकि हमारा प्रमोशन तो होने से रहा, पर रिश्वत में तो प्रमोशन बनता ही है.