संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
सीओ के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान,पाँच दर्जन चालानजसवंत नगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर के व्यस्तम बाजार के के साथ अन्य पाँच जगहों पर सीओ जसवंत नगर और थाना पुलिस के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग पाँच दर्जन से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
बताते चलें कि कन्नौज और कानपुर जिलों में चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है, इसको देखते हुए एसएसपी के दिशा निर्देशन में सीओ नागेन्द्र चौबे और इंस्पेक्टर क्राइम रमेश कुमार ने नगर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान जिले के बार्डर, रेलवे स्टेशन, रोडेवेज बस स्टैंड,नदी का पुल,कचौरा घाट बाईपास पर स्थित नहर पुल आदि स्थानों पर लोगों और वाहनों की जांच की गई।बॉर्डर से आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिग्गी एवं सामानों की तलाशी ली गई। बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए गली में घूमते हुए संदिग्ध लोगों को रोककर हिदायत दी। बिना काम के घूम रहे युवकों को सीओ ने फटकार लगाते हुए घर पर रहने की हिदायत दी। हालांकि इस दौरान कोई अवैध या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।बाजार में अतिक्रमण किये दुकानदारों का सामान हटवाया गया व हथठेला लगाने वालों को निर्देश दिया गया कि सफ़ेद पट्टी के अंदर ही अपने ठेले खड़े करें जाम की समस्या उतपन्न नहीं करे चार पहिया वाहनों पर काली फ़िल्म चढ़ी हुई और पुलिस लिखे स्टीकर लगे हुए सहित मोटर साइकिल वाहनों पर 96 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।फोटो:- पुलिस लिखी बोलेरो का चालान करते सीओ और दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाते हुए।