संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: धान खरीद केंद्रों पर तौल में गड़बडी व अन्य अनियमितताओं को लेकर मिल रही शिकायतों को जांचने के लिए एसडीएम ने मंडी समिति स्थित क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धान की नमी को भी जांचा और किसी भी लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोमवार को एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने मंडी समिति स्थित 4 धान क्रय केंद्र व 5 बाजरा केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी लगते ही केंद्र संचालकों में खलबली मच गई। एसडीएम ने क्रय केंद्रो पर अनाज की आवक के साथ साथ पर तौले जा रहे एक किसान के धान की गुणवत्ता व उसकी नमी के प्रतिशत को देखा। किसानों से वार्ता कर समस्याएं जानी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसान का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने किसानों के सभी प्रकार के धान की खरीद किए जाने के निर्देश दिए, जिससे वहां पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि, किसान कड़ी मशक्कत करके फसल पैदा करता है और इसके बाद जब वह उसे बेचने के लिए मंडी में आता है तो यहां पर भी उसे दिक्कतें झेलनी पड़ती है। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का समाधान न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।