संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
खुश नसीब है वह बहिन जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है.
जसवंतनगर।भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को टीका किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।क्षेत्र के ग्राम नगला केहरी की रहने वाली पच्चतर वर्षीय रामश्रुती ने अपने छोटे भाई सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव का भैया दूज पर तिलक करते हुए बताया कि पूरे वर्ष हमें भैया दूज का इंतजार रहता है
इस दिन अपने भाइयों की पूजा करके उनके लंबे उम्र की कामना करती हूं। मेरे अन्य भाई रविंद्र प्रसाद सेवानिवृत्ति आर्मी, उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस हरिश्चंद्र यादव, शारदा प्रसाद सेवा निवृत शिक्षा विभाग का भी तिलक बंधन कर लंबी उम्र की कामना की साथ ही हम सभी भाई बहन इस दिन इकट्ठा होकर एक साथ भोजन ग्रहण करते हैं। मुझे गर्व है अपने भाइयों पर मेरे सभी भाई पिता की दी हुई सीख के आधार पर सामाजिक दायित्वों का पूर्ण तरह निर्वहन करते हैं और पूरी साल भर मेरा भी ख्याल रखते हैं।इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा से अपने भाई को टीका करने आई सरिता यादव ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा से जसवंत नगर अपने भाई के यहां आई। त्यौहार की वजह से रास्ते में कहीं-कहीं जाम तो मिला लेकिन वह टीका करने के शुभ मुहुर्त से पहले घर पहुंच गई थी।