संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
लिफ्ट देकर महलई गाँब के युबक की जेब काटने बाले जेबकट हुये गिरफ्तार.
इटावा में चोर गिरोह का पर्दाफाश: जेबकटी और चोरी के उपकरणों के साथ तीन गिरफ्तार
इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से जेबकटी से प्राप्त नकदी, एक मोटरसाइकिल और चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी और थाना बसरेहर की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से लोकासाई नहर पुल के पास घेराबंदी की। इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति मौके से पकड़े गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 15,500 रुपये नकदी, एक मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लेंडर), एक सब्बल, एक आरी, एक टार्च, एक पेंचकस, एक प्लास और एक कटर बरामद हुआ।
अभियुक्तों ने किया अपराध कबूल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कुछ समय से इटावा के भरथना, बकेवर और जसवंतनगर क्षेत्र में सक्रिय थे। वे बाइक से लोगों को लिफ्ट देकर उनकी जेब काट देते थे। उन्होंने बताया कि इस तरह से उन्होंने कई लोगों से हजारों रुपये की चोरी की है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अशोक , पुत्र भूप सिंह, निवासी कोकपुरा, थाना फ्रेण्डस कालोनी, इटावा
राजीव, पुत्र हुकुम सिंह, निवासी कोकपुरा, थाना फ्रेण्डस कालोनी, इटावा
नीलेश उर्फ कऊआ, पुत्र रामपाल, निवासी कोकपुरा, थाना फ्रेण्डस कालोनी, इटावा
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ चोरी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने और कितने अपराध किए हैं।
एसएसपी इटावा