संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा/जसवंतनगर
भिखारी भी हो रहे है हाई टेक
वाइक से माँगता है भीख. रखता है एंड्राइड फोन.
जसवंतनगर के गाँब प्रताप पूरा गाँब में आज सुबह एक मोटर साइकिल रूकती है. उस पर सवार युवक अपनी जेब से गोला टोपी निकालता है और झट से अपने सिर पर धारण कर लेता है. और ओँन रोड़ सड़क के किनारे बने हुये घरों पर दस्तक देता है. अम्मा जो कुछ भी बन पड़े हमको भी दे दो. भगवान आपका भला करेगा.
एक नावालिग़ लड़की एक छोटी सी टोकरी जिसे गाँब की भाषा में कुलुआ कहते है. उसमें आटा भर कर उसको देती है. तब फिर वह भिखारी कहता है जो दे दे भी भला और जो न दे उसका भी भला.इतने में हमारा उधर से गुजरना हुआ. तो हमको मोटर साईकिल पर सवार होकर भीख माँगने बाले को देखकर बड़ा अचरज हुआ. तो हमने रुक कर उस युवक से से वात चीत की.
तो उसने बताया अब पैदल और साइकिल से भीख माँगने का जमाना चला गया है पैदल एक या दो गाँब कबर कर सकते है. साइककिल से 3=4 गाँब. पर इस मोटर साइकिल से अपनी मन मर्जी मुताबिक जिंतने चाहो उतने गाँब कबर किये जा सकते है.