संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में शनिवार को तहसीलदार दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 3 नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका।
समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार स्नेहा सचान और कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने भी अपनी सेवाएं दीं। फरियादियों की शिकायतों में अधिकांशतः राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इनमें ग्राम निवासी द्वारा गांव के ही लोगों पर उसके घर के सामने नाली के पानी की शिकायत, नगर क्षेत्र में एक मकान की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत और ग्राम भैसान में खेत की भूमि पर किया गया कब्जा हटवाने की गुहार शामिल थीं।
इन शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान उप निरीक्षक महेंद्रकुमार चौकी मंडी प्रभारी,और लेखपाल भी मौजूद थे। ¹