संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा
जसवंतनगर:तहसीलदार दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याएं सुनी गई।
शासन की मंसानुसार नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शनिवार को जसवंतनगर कोतवाली सभागार में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5 नागरिकों ने अपनी शिकायतों को दर्ज कराया गया, केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार दिलीप कुमार ने की जिसमें उनका सहयोग कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने किया | फरियादियों की शिकायतों में अधिकांशतः राजस्व विभाग से संबंधित जैसे ग्राम नगला जगन निवासी विकेश कुमार ने गांव के ही लोगों पर उसकी खेत की भूमि पर किया गया कब्जा हटवाते की गुहार लगाई।इसी तरह मोहल्ला रेलमंडी निवासी पूजा ग्राम सिसहाट में स्थित खेत मे पानी लगाने गई तो उसे दबंगों ने खेत पर मारपीट कर भगा देने की शिकायत दर्ज कराई है।जिन्हें निस्तारण हेतु प्रकरण से सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रेषित कर दी गई। इस दौरान उप निरीक्षक व लेखपाल आदि थे।