संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
उमरा मक्का मदीना जाने पर पत्रकार मोहम्मद आमीन की मां का हुआ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत
सराय भूपत प्रधान वीना यादव समेत कई हिन्दू महिलाओं,पुरुषों ने माला पहनाकर किया सम्मानित दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता
जसवंतनगर ।सराय भूपत कटेखेड़ा निवासी इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष एवं करंट विजन संपादक मोहम्मद आमीन की मां जरीना बेगम उमरा मक्का मदीना जाने पर ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत सम्मान ।सराय भूपत प्रधान वीना यादव समेत कई हिन्दू महिलाओं एवं पुरुषों ने माला पहनाकर किया सम्मानित दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सियासी अखाड़ा के संपादक खादिम अब्बास,पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी ,करंट विजन संपादक खुर्शीद आलम , राष्ट्र पटल संपादक शाहनवाज आलम,पत्रकार इमरान खान , इंतजार खान इदरीश फारूकी,इकबाल कुरैशी समेत कई पत्रकारों ने पत्रकार आमीन भाई की मां से मदीना शरीफ पहुंचने पर दुआओं की दरखास्त की कामना की
उपस्थित रहे इरफान खान करहल , इसराइल वेबर, उस्मान अली चपोरा,मुश्ताक अली ,निजाम अली ,सब्बीर अली,आशिफ अली,जय कृष्णा,प्रधानपति रमेश यादव, रुकम सिंह यादव डॉ रज्जाक ,डॉ शर्मीला सी इस सी जसवंतनगर ,माशूक अली सौरिख ,हाजी शरीफ अली ,अरमान अली ,सूरजपाल सुल्तान अली ,राकेश जाटव ,जनता देवी ,सिपाही पुष्पेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान हीरालाल ,हमीद अली,सौरभ सविता आदि लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
साथ ही दुआ की जल्द ही मां मक्का मदीना शरीफ से दुआ की दरखास्त कर सकुशल घर वापस लौटने की दुआ की।
मोहम्मद आमीन ने अपनी मां को मक्का मदीना शरीफ जाने पर सभी लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही दुआ की मां की ये यात्रा सकुशल व संपन्न हो यह कामना है।