संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इलाज करते डॉक्टर वीरेंद्र सिंह
17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर हालत में सैफ़ई पीजीआई रेफर
जसवंतनगर।क्षेत्र के सलाहता पंचायत के एक गांव निवासिनी 17 वर्षीय एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।परिजन इससे अनजान रहे।कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया।जहां चिकित्सक वीरेंद्र सिंह व विकास अग्निहोत्री ने उपचार किया, स्थिति गंभीर होने पर किशोरी को सैफ़ई पीजीआई में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि किशोरी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिस करण उसकी तबीयत बिगड़ी,हम लोगों ने इसके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. हमसे जो भी बेहतर से बेहतर बन पड़ा वह इलाज किया.पर उसकी हालत में सुधार न देख कर उसको सैफई के लिए रेफर कर दिया.इधर किशोरी के परिजन कुछ भी बताने में असमर्थ थे और जहर निगलने के कारणों का पता नहीं बता सके। किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। किशोरी के होश आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार उसने पदार्थ का सेवन क्यों किया ?