संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
दुर्गापुरा गांव के किसी घर में नहीं जला चूल्हा, एक साथ हुई 3 मौतें
जसवंतनगर: सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सेदलपुर के पास हाइवे पर हुए दर्दनाक सडक़ हादशे में जसवंतनगर क्षेत्र के गांव दुर्गापुरा के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हैं। घायलों का आगरा व सैफई पीजीआई में उपचार चल रहा है। बुधवार को गांव के तीन लोगो की मौत का समाचार मिलने के बाद गांव में शोक की लहर व सन्नाटा पसरा हुआ था। इस सडक़ हादशे ने एक साथ गांव के तीन लोगो को काल का ग्रास बना लिया, जो गांव के लिए एक बड़ी त्रासदी है।
गांव के 3 लोगो की मौत के बाद गांव के हर व्यक्ति की आंख नम नजर आई तथा लोग भगवान की लीला को कोसते नजर आए। ग्रामीण इस दर्दनाक हादशे में घायल हुए अन्य लोगो के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।गुरुवार को मृतकों के शवों को पैतृक गांव लाया गया, जहां गमगीन माहौल के बीच देर सांय उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मृतकों के परिवारीजनों सहित अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्य और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इससे पूर्व मृतकों के शवों को जैसे ही गांव में लाया गया, गांव में कोहराम मच गया। हालांकि बुधवार शाम से ही हादसे का समाचार मिलने के बाद गांव के किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला तथा हर आंख नम व गमगीन नजर आई। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था।
क्या है मामला.....
गौरतलब है कि वायरल बुखार से पीड़ित गांव दुर्गापुरा से सिरसागंज के ग्राम धमरई जाने के लिए बुधवार को एक ऑटो पर 8 लोग रवाना हुए थे। जाते समय सिरसागंज के गांव सेदलपुर के पास हाईवे पर उनके ऑटो में पीछे से किसी डीसीएम वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। मृतकों में 55 वर्षीय जगदीश चन्द्र पुत्र सुमेर सिंह, 40 वर्षीय बंटू पुत्र धन श्याम, 15 वर्षीय हिमांशु उर्फ कन्हैया पुत्र सजंय सिंह शामिल है। घायलों में 40 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ शास्त्री पुत्र शिशुपाल, 35 बर्षीय अनार कली पत्नी मृतक बंटू, 5 वर्षीया परी पुत्री मृतक बंटू, 35 वर्षीया आदेश देवी पत्नी धारा सिंह, 45 वर्षीय अर्जुन सिंह घायल हुए है। जिनका उपचार जारी है।
हादसे ने छीन ली तीन परिवारों की खुशियां.....
सिरसागंज के सेदलपुर गांव के पास हाइवे पर हुए सडक़ हादसे में जसवंतनगर के गांव दुर्गापुरा के 3 परिवारों की खुशियों को लील लिया। बुधवार का दिन गांव के लिए भीषण त्रासदी से कम नहीं था। सडक़ हादसे में गांव के तीन मौतों के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है तथा कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस हादसे ने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।
हमारे सम्बददाताओं ने ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट कवरेज कर इस दर्दनाक हादसे पर दुःख व्यक्त कर परिजनों को ढाढश बँधाया.