संवाददाता: सुनील गुप्ता
फतेहपुर जिले के वी आई पी रोड स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह की अगुवाई में में दिनांक 24.11.2024 को प्रान्त चिन्तन का शुभारंभ हुआ जो दिनांक 25.05.2024 को सांय काल तक चलेगी । आज दूसरे दिन बैठक का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। बैठक में प्रान्त के अधिकारियों के साथ-साथ कानपुर प्रान्त से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य अतिथि डा0 सौरभ मालवीय जी क्षेत्रीय मंत्री (पूर्वी उ0प्र0) जिन्होने बैठक में उपस्थिति सभी की समस्याओं को सुना तथा संतोषजनक उत्तर भी दिया। बैठक का रूप क्रमशः कुछ इस प्रकार रहा ।
जिसमें तीन गुटों में विभाजित होकर विद्यालय के प्रगति, आचार्य व्यवहार एवं नियमावली के अनुसार छात्रों का विकास कैसे किया जाये इस बिन्दु पर गहनता से चिन्तन किया गया। जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रों के शिक्षण क्रियाकलाप डिजिटल स्मार्ट क्लासेस और निरन्तर प्रदेश स्तर की हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट की परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। वहीं इस बैठक में छात्रों को सरकार की मनसा के अनुरूप डिजिटल क्षेत्र में रुचि पैदा करना जिससे बच्चों का मनो विकास बढ़े नए युग की स्मार्ट शिक्षा की ओर बढ़ावा हो सके । वहीं बैठक में आए सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई आए हुए सभी प्रांतीय अतिथियों का स्वागत किया गया ।
जिसमें कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्री रजनीश पाठक , प्रदेश निरीक्षक आयोध्या प्रसाद मिश्रा , जन शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह जी आदि उपस्थित रहे।