संवाददाता: जीतू यादव हमीरपुर
हमीरपुर सत्ता के नशे में चूर नगर पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ की बर्बरता।
हमीरपुर जिले में आज पत्रकारों के साथ हुई बर्बरता का मामला बेहद गरमा गया है। हमीरपुर जिले के सभी पत्रकार संगठनों द्वारा आज एकजुट होकर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए पत्रकार संगठन में शासन प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा हटाए जाने की मांग की है।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के सरीला तहसील का है जहां बीते 27 अक्टूबर को सत्ता के नशे में चूर नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्रीय पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को घर बुलाकर अपने अन्य आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर पत्रकारों के साथ बर्बरता करते हुए तालिबानी सजा दी। और सत्ता की हनक के चलते स्थानीय थाना जरिया में पीड़ित पत्रकारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। पीड़ित पत्रकारों द्वारा दी गई तहरीर पर दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके गुर्गों पर साधारण धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
सत्ता के दबाव में पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का विरोध करते हुए आज जिले के सभी पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। और कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों के साथ न्याय नहीं हो जाता तब तक ये अनशन जारी रहेगा।
पीड़ित पत्रकार