संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश, 6397329270
स्वास्थ्य बेहतर होगा तभी इंसान लंबी उम्र जी सकता है : सुघर सिंह प्रदेश अध्यक्ष
सेरावेस्ट निशुल्क थेरेपी सेंटर में अब तक हजारों मरीजो को हुआ फायदा : मु० आमीन भाई
झींझक ( कानपुर देहात) इंसान जब स्वस्थ हो तभी वह लंबी जिंदगी जी सकता है लेकिन आजकल महिला हो या पुरूष सब किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। इसके लिए हम सब लोग जिम्मेदार है क्यों कि शरीर से हम उतना काम नही ले पा रहे है जिसकी हम लोगों के शरीर को आवश्यकता है।
झींझक में रसूलाबाद रोड पर सेरावेस्ट कंपनी के निःशुल्क थेरेपी सेंटर के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार का यहां कंपनी के अधिकारियों व सेंटर मे मौजूद मरीजों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सुघर सिंह ने शिविर में आये मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल सबसे ज्यादा बीमारियों से पीड़ित महिलाएं है इसकी बजह है घरों में मशीन का अंधाधुंध प्रयोग। मसाला पीसने के लिए मशीन, कपड़े धुलने के लिए मशीन, झाड़ू पोंछा लगाने की मशीन इनका प्रयोग घातक है। पहले महिलाएं सिल बट्टे से घर पर सब्जी के किये मसाला पीसती थी इससे एक्यूपंक्चर चिकित्सा स्वतः हो जाती थी और कोई बीमारी नही पनपती थी। हाथों से कपड़े धुलने से भी एक्यूपंक्चर की चिकित्सा स्वतः मिल जाती थी। उन्होंने कहा कि आज भी जो महिला झाड़ू पोंछा खुद करती है उसकी डिलीवरी नॉर्मल हो जाती है उसे सर्जरी की आवश्यकता नही पड़ती। मनुष्य की एक्यूपंक्चर चिकित्सा साइकिल चलाने से खेतों में काम करने से, खेत की मेढ़ पर सुबह नंगे पैर घूमने से, रात को खेत पर पानी लगाने से, घंटों पानी मे खड़ा रहने से हो जाती थी लेकिन अब यह सिर्फ गिने चुने लोग करते है। इसी बजह से बीमारियां बढ़ रही है। इन बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिये सेरावेस्ट कंपनी ने जो मशीन बनाई है उससे लोगों को काफी फायदा मिला है।
द्वारिकागंज रसूलाबाद रोड चौटाला स्वीट हाउस स्थित सेराबेस्ट निःशुल्क थैरेपी सेंटर सेराबेस्ट कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहम्मद आमीन भाई ने का कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर दुनियां में कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में भी सेराबेस्ट हैप्पी फेमिली की मशीन से कई परेशानियों से बचाए रखती है उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में हमारे शरीर में बॉडी का टेंपरेचर कम होने लगता है इस वजह से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज हाथ पैरों में सुन्नपन, लकवा, जोड़ो का दर्द, माइग्रेन आदि परेशानियां उत्पन होने लगती है ।उन्होंने कहा कि अगर आप सर्दी के मौसम में सेराबेस्ट कंपनी की मशीन की थेरेपी लेते है तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है।
इस दौरान पत्रकार पंकज राठौर ,कंपनी के ट्रेनिंग डायरेक्टर इमरान खान,सेंटर डायरेक्टर जय कृष्णा, मैनेजर आशिफ अली, सेंटर टीचर लक्ष्मी,आकृति ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।