Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कानपुर: सीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कों शानदार जीत।

 संवाददाता: विनय प्रकाश मिश्रा



सीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कों शानदार जीत हासिल करने में कामयाब मिली ।

कानपुर नसीम ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से हराया। कुल 132973 मत पड़े जिसमें नसीम को 69666 मत और सुरेश अवस्थी को 61037 मत हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार को 1409, अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 तथा 482 लोगो ने नोटा का बटन दबाया। 


सीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही।

नसीम ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से हराया। कुल 132973 मत पड़े जिसमें नसीम को 69666 मत और सुरेश अवस्थी को 61037 मत हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार को 1409, अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 तथा 482 लोगो ने नोटा का बटन दबाया। सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबसे पहले हम दरगाह जाकर दुआ करेंगे, आखिरकार सत्य की विजय हुई, हमारे पति इरफान निर्दोष है, यह जनता ने बता दिया। हमे मंदिर जाने पर शिव बाबा का भी आशीर्वाद मिला है, हम नगर की जनता को हिन्दू व मुस्लिम में बंटने नहीं देंगे, हम सभी इलाकों में विकास कार्य करायेंगे। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आकर भी जिता न पाये, हम आगे भी चुनाव जीतते रहेंगे, जनता बहुत समझदार है, नसीम सोलंकी का वाहन जुलूस निकाला गया, जगह जगह स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जाजमऊ निवास पर भी सपा कार्यकर्ता ने जश्न मनाया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe