संवाददाता: जितेंद्र सिंह
खराब पोषाहार वाडकर हो रहा है लोगों की जान से खिलवाड़
सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करा रही है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के वितरण में भारी अनियमता बरती जा रही है
गुरुवार को खराब पोषाहार मिलने से नाराज लोगों ने दूषित ब घूनी दाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे विभाग की कर शैली पर लापरवाही के भारी सवाल उठ खड़े हुए हैं गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला कचियांन वार्ड नंबर 11 की सहायिका सुनीता द्वारा पोषण वितरण किया गया जिसमें डाल रिफाइंड दलिया और चना की दाल बाटी गई जिसमें खराब पोषण मिलने से नाराज महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया पूरे मामले की खोज की गई तो वार्ड वासी मुख्तियार हुसैन ने बताया जो चाहे का सुनीता द्वारा पोषण बांटा गया था उसमें चने की दाल बहुत बेहद खराब थी जिससे लोगों की तबीयत भी बिगड़ सकती है वही मामले की पूरी बात सुनीता को बताई तो सुनीता ने बताया जैसा राशन हमें मिलता है हम वैसा ही तो बाटेंगे शासन प्रशासन की बाहरी लापरवाही आ रही है सामने