Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: जनपद कासगंज के ढोलना थाना के रक्षक ही बने भक्षक।

 संवाददाता: जितेंद्र सिंह



जनपद कासगंज के ढोलना थाना के रक्षक ही बने भक्षक    एक तरफ योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख प्रयास कर रही है वहीं थाना प्रभारी अजय वीर सिंह व दरोगा करन सिंह ने महिला के साथ अश्लील कृत्य करने का प्रयास किया ,थाना प्रभारी ढोलना अजयवीर सिंह पर लगा युवती से अश्लीलता व गाली गलौज का आरोप, मामला पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय तक पहुंचा,आपको बता दें कि थाना ढोलना के छिछौरा गाँव की रहने वाली युवती से हुई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, युवती पहुंची पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय अलीगढ़,पीड़ित युवती ने शपथपत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 26 अक्टूबर को समय करीब सुबह 7 बजे वह घर पर अकेली थी तभी गांव के ही रजनीश पुत्र राम भजन जो पूर्व से रंजिश मानते हैं प्रार्थिया को घर पर अकेला देखकर घर मे घुस आए और लज्जा भंग करने की नीयत से प्रार्थीया को जमीन पर गिरा दिया,प्रार्थिया चीखी चिल्लाई तो प्रार्थियों की मां गुड्डो देवी पास में ही खेत में काम कर रही थी जो चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गई, प्रार्थीया की माँ ने जब इस कृत्य की शिकायत रामभजन, अवनीश, मनोज से की तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। 
पीड़िता के अनुसार जब इस मामले को लेकर 26 अक्टूबर को समय करीब 11 बजे थाना ढोलना पहुंची तो दरोगा जी करन सिंह द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई, तो महिला ने कहा मै एक गरीब महिला हु मेरे पास कोई पैसा नहीं है तो दरोगा जी करन सिंह ने कहा साहब अंदर अपने कमरे में बैठे है वहां चली जाओ  महिला अंदर चली गई जहां प्रभारी निरीक्षक अजय वीर सिंह अपने कमरे में बैठे थे उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और कहा आपके पास पैसे नहीं है कोई बात नहीं है आप तो हो मै आपसे ही काम चला लूंगा और मेरा हाथ पकड़ कर बेड पर डाल दिया कहा कि इस पर लेट जाओ पैसे की कोई बात नहीं है और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगे इसका मैंने विरोध किया तो मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे और कहा कि इसको भगाओ यहां से जैसे तैसे वहां से भाग खड़ी हुई, 

और कहा तुम मां बेटी दोनों यहां से चली जाओ नहीं तो उल्टा मुकद्दमा दर्ज कर दिया जायेगा पीड़िता डर के मारे वहां से चली गई 

व पीड़िता युवती ने पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय पहुंचकर कर कार्यवाही की मांग की है।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe