संवाददाता: मधुसूदन यादव
सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न ।
लखनऊ।सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश कार्यालय लखनऊ के प्रतिष्ठित हुसैनाबाद बाजार में बड़े धूमधाम और सम्मान के साथ उद्दघाटन किया गया। इस विशेष अवसर पर देश के जाने-माने समाज चिंतक, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में विभिन्न समाजसेवी, व्यापारिक और धार्मिक जगत की हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे: संगठन की प्रदेश अध्यक्षा महिला श्रीमती ज्योति सिंह अग्रवाल, महिला आयोग सदस्य श्रीमती ऋतु शाही, संगठन के संरक्षक और समाजसेवी सैयद फैजी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता और नुजहत खान, सुमन रावत, रज़िया नवाज, हज कमिटी के सदस्य कब्बन नवाब, हुसैनाबाद बाजार प्रभारी जमील किराना, प्रदेश प्रवक्ता इमरान भारतीय, प्रदेश सचिव नूरुल हुदा और आनंद रस्तोगी, सरोजनीनगर अध्यक्ष दिनेश यादव, तस्लीम कुरैशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यदेव राजपूत, पार्षद सुनील रावत, बंगला बाजार प्रभारी नीलम रावत, सरदार हरजीत सिंह, नूर आलम, रिजवान, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, साजिद, शहीद, रवि वर्मा, रामा शंकर विश्वकर्मा, उमा शंकर सैनी, ललित मिश्रा, महेंद्र सिंह, जमाल, डॉ. इकबाल, समाजसेवी रहमत अली, डॉ. सुबोध शुक्ला, भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. बी. सिंह,विशेष कार्याधिकारी एम. एल. त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप पांडे, समाजसेवी हसीन कामिल, एडवोकेट मीसम नकवी, एडवोकेट मिथिलेश सिंह, एडवोकेट शहाब, और अन्य अधिवक्ता एवं समाजसेवी।
इस अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को शिक्षा सामग्री, बिस्किट और चॉकलेट वितरित की गई, जो समाज के प्रति संगठन की सेवा भावना और समर्पण को दर्शाता है, व्यापारियों के हित में कदम
उद्घाटन समारोह में संगठन ने घोषणा की कि इस कार्यालय के माध्यम से व्यापारी समाज की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और समाज के प्रति संगठन का योगदान निरंतर बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल के साथ मिलकर सैयद फैजी को लखनऊ का मुख्य प्रभारी और रवि वर्मा को गोमतीनगर का प्रभारी नियुक्त किया। यह निर्णय संगठन के विस्तार और लखनऊ में उसकी सक्रियता बढ़ाने के लिए लिया गया है ,कार्यक्रम के अंत में, सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए संगठन की उपाध्यक्षा सबीहा मार्शल ने स्मृति के रूप में तुलसी टी भेंट की, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का यह आयोजन समाज के प्रति सेवा, व्यापारिक एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में समाज के विकास के लिए अपना योगदान देता रहेगा।