संवाददाता: मुकेश बाजपेई
राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्षा अपर्णा यादव ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ।अपर्णा यादव उपाध्यक्षा राज महिला आयोग द्वारा राजकीय बाल ग्रह सिंधी खेड़ा पर लखनऊ में अपराह्न 3:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया ,उपाध्यक्षा द्वारा संस्था में आवासित बालिकाओं से बातचीत के दौरान कुछ बालिकाओं ने घर जाने की इच्छा जताई जिसमें उपाध्यक्षा अपर्णा यादव द्वारा संस्था की अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि नियम अनुसार कार्यवाही कर बालिकाओं को घर भेजा जाए निरीक्षण के दौरान संस्था में एक बालिका के माता-पिता बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार अपनी बच्ची को लेने हेतु संस्था में उपस्थित थे उपाध्यक्षा द्वारा बालिका को माता-पिता के सपोर्ट किया गया तथा बालिका के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावक से बातचीत की गई तथा पूर्व में श्री राम औद्योगिक अनाथालय अलीगंज लखनऊ से स्थानांतरित की गई 33 बालिकाएं और दो नवजात शिशुओं का उपाध्यक्षा द्वारा निरीक्षण कर आदेशित किया गया की स्थानांतरित बालिकाओं में जो अपने घर जाना चाहती हैं
उनकी काउंसलिंग कर उन्हें माननीय न्यायालय बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार घर वापसी कराई जाए उपाध्यक्षा के आदेश के अनुपालन में 65 बालिकाओं की काउंसलिंग कर माननीय बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार घर वापसी कराई गई माननीय उपाध्यक्षा द्वारा संस्था की अधीक्षिका को निर्देशित किया गया की बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिलाया जाए जिससे उनकी कौशल क्षमता में वृद्धि हो सके उपाध्यक्षा द्वारा संस्था के कार्यों को सराहा गया निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह संस्था अधीक्षिका सफलता एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।