संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा/जसवंतनगर
पटाखे की चिंगारी से डेकोरेशन का सामान जलकर हुआ राख, कुत्ते के तीन नवजात बच्चे भी जलकर मरे।
जसवंतनगर: कस्बा के ग्राम कैस्त में दीपावली के गुरुवार की रात में अज्ञात पटाखे के चिंगारी से घर में आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया तथा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना का विवरण श्यामवीर दिवाकर पुत्र राम भरोसे दिवाकर ने बताया कि बीते दिवस गुरुवार की रात जब पूरा गाँब दीपावली का उत्सव मना रहा था. तभी कोई अज्ञात पटाखे की चिंगारी बाहरी टीन सेट में रखे सामान पर गिरी.और देखते ही देखते आग पूरे समान में लग गई.आनन फानन में फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना दी लेकिन मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गईजिससे पास पड़ोस के घरों में लगी समर पंपो से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.लेकिन उसमें रखा डेकोरेशन का सभी सामान जिसमें कूलर पंखा फ्रिज, सिलाई मशीन, कॉफी मशीन, 300 केम्पर, एक मोटर साइकिल एवं अन्य सजावटी सामान जलकर राख हो चुका था तथा उसमें आवारा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की भी भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई।दिवाकर ने बतलाया हमारा 4-5लाख रुपयों का नुकशान हुआ है. इन्ही संसाधनों से हमारे परिवार का भरण पोषण होता था.अब हमारे पास जीवकोपार्जन का कोई साधन भी नहीं है. दिबाकरने शासन से मदद की गुहार लगाई है। बाइट पीड़ित श्यामवीर