संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा में अर्घ्य के दौरान बंद रहेगी कई मुख्य सड़क
शेखपुरा जिला में छठ पूजा के दिन अर्घ्य के दौरान कई मार्गों पर ट्राफिक को बंद रखा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया वैसे छठ घाट जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हैं या जिनके पास से महत्वपूर्ण सड़क गुजरती है,उन घाटों का रविवार को निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रविवार को ऐसे छठ घाटों का जायजा अनुमंडल पदाधिकारी के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से लिया। सिंहा ने बताया शेखपुरा के रतोईया छठ घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवस्थिति है।यहां पर दोनों दिन अर्घ्य के दौरान चार-चार घंटे ट्राफिक को बंद रखा जाएगा। इसके लिए वाजिदपुर पेट्रोल पंप तथा तिरमुहानी के पास ड्राप गेट बनाया जाएगा। बाजार में भी चांदनी चौक पर ड्राप गेट बनाया जाएगा। इसी तरह हसनगंज पोखर घाट के पास भी दोनों तरफ ड्राप गेट बनाकर ट्राफिक को नियंत्रित किया जाएगा। कालेज मोड के पास भी यातयात नियंत्रित करने के लिए ड्राप गेट बनाया जाएगा। शहर में दो छठ घाट रेलवे लाइन के किनारे हैं। वहां पर अर्घ्य के दौरान कोई हादसा नहीं हो,इसके लिए रेलवे लाइन के किनारे मजबूत बेरिकेटिंग करने साथ अर्घ्य के समय ट्रेनों की गति को धीमा रखा जाएगा।