Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

आज योग निद्रा से जागेंगे पालन हार

 


आज योग निद्रा से जागेंगे पालन हार 

हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को देवउठावनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. भगवान विष्णु अषाढ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते है. फिर कार्तिक शुक्ल एकादशी को जागते है. इन चार महीनों में देव शयन के कारण समस्त मांगलिक कार्य बर्जित होते है. देव उठावनी पर ज़ब देव जागते है तब मांगलिक कार्य सम्पन्न हो पता है.देव जागरण या उत्थान या जागरण के कारण इसको देव उत्थान एकादशी कहते है. शात्रों में इस दिन का विशेष महत्व है.

देव उठावनी एकदशी की तिथि

 हिन्दू पंचांग के अनुसार देव उठावनी की शुरुआत 11नवम्वर की शाम 6:42बजे होगी. जवकि इसका समापन 12 नवंवर को शाम 4:04बजे होगा. ऐसे मे देव उठावनी ब्रत 12 नवंवर 2024 को रखा जायेगा.इस ब्रत का पारण 13 नवंवर को होगा.

देव उठावनी एकादशी के नियम

देव उठावनी का नियम निर्जल या केवल जलीय पदार्थों का उपबास रखना चाहिए.रोगी, ब्रद्ध बालक या व्यस्त व्यक्ति केवल एक बेला का उपबास रखकर फलाहार करें. अगर यह भी सम्भव न हो तो इस दिन चावल और नमक का सेवन न करें. भगवान विष्णु का अपने इष्ट देव की उपासना करें.नमो भगवते बासुदेवाय नमः का जाप करें.

इस दिन ये गलती न करें

देव उठावनी पर तुलसी गलती से भी न तोड़ें.तुलसी माता को लाल चुनरी भी जरूर चढ़ाएं. तुलसी के नीचे दीपक जलाये.इस दिन चावल का सेवन न करें मन शांत रखें.घर में सुख शान्ति का सदभाव बनाये रखे.इस दिन तामसी भोजन जैसे लहसुन प्याज़, मांस मदिरा, बासी भोजन का प्रयोग न करें.

देव उत्थान एकादशी की पूजा विधि

देव उत्थान उतावनी के दिन घर में गन्ने का मंडप बनाएं बीच में चावल के आटे से चौक बनाएं अगर आप चाहें तो बीच में भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर रख सकते है.चौक के साथ ही भगवान विष्णु के चरण चिन्ह बनाएं.भगवान विष्णु को गन्ना, सिंघड़ा फल मिठाई का भोग लगाये.फिर भगवान के समक्ष घी का एक दीपक जलाये.

यह दीपक रात भर जलता रहता है.इसके बाद भगवान को जगाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है.इस समय शंख, घंटी और भजन कीर्तन से भगवान को जगाया जाता है.कुछ जगह पर लोग थाली या सूप पीटकर भी भगवान को जगाते है.इसके वाद ब्रत उपबास की कथा सुनी जाती है अंत तरुसारे मांगलिक कार्य बिधिबत शुरू किये जा सकते है.


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe