संवाददाता: रंजन कुमार
निर्वाचन आयोग के आदेश पर विशेष पुनरीक्षण का कार्य जारी,दूसरे दिन भी डीएम ने किया निरीक्षण।शेखपुरा जिला के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 नवंबर को लगातार दूसरे दिन निर्वाचक सूची मे नाम जोड़ने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत विशेष कैंप का आयोजन जिला अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर लगाया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. के द्वारा नए मतदाताओं के नाम को जोड़ने हेतु आवेदन फॉर्म लिया गया। इस अवसर पर शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन के द्वारा घाटकुसुंभा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर जाकर इस अभियान की समीक्षा की गई। रबीवार को उन्होंने मध्य विद्यालय ,माफो के मतदान केंद्र नंबर 3,4 एवं प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। वह जाकर उन्होंने बी.ल.ओ के कार्यों को देखे एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने बी.ल.ओ को संबोधित करते हुए कहे कि लोकतंत्र एवं डिक्टेटरशिप में एक चीज का अंतर होता है, वो है चुनाव का। लोकतंत्र में जनता स्वयं अपना सरकार चुनती है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भाग ले, इसके लिए आवश्यक है कि उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़े उन्हीं लोगों का नाम जोड़ने की कार्य में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए आप सभी अपने दायित्वों को समझे एवं पूर्ण निष्ठा से इसका पालन करे। उन्होंने इसके लिए और भी प्रचार प्रसार करने के लिए भी उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार पूरा प्रयास कर रहा है कि जिला के 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़े। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की, तथा उन्हें भी अपने परिवार, दोस्तो में भी वैसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ,परंतु वे योग्य है, तो उनका नाम भी सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील भी की है। इस अवसर पर उनके साथ आलोक राय,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, एवं मोहम्मद एजाज आलम, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटकुसुंभा भी उपस्थित थे।