संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
पारिवारिक विवाद में चले लाठी डंडे,अलग अलग गाँव में 11लोग घायल
जसवंत नगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग गांव में पारिवारिक बटवारें को लेकर हुयी लड़ाई में 11 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को दोनों थाना पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसेना के ग्राम हनुमंत खेड़ा के रहने वाले अनेक सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि हमारी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हुआ जिसमें एक हिस्सा हमें सड़क के किनारे जमीन मिली थी। हमारे भाई ने हमसे वह जमीन मांगी तो वह हमने दे दी और उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया लेकिन हमारे द्वारा दी गई जमीन के बदले में लगातार जमीन मांगने पर भी मेरा भाई मुझे जमीन नहीं दे रहा था। सोमवार को मैंने अपने भाई व और उनके बेटे से बदली हुई जमीन के एवज में जमीन मांगी तो वह लड़ाई पर आमादा हो गया और बेईमानी की नीयत से मुझे मारने लगे। मेरे बेटे प्रदीप,गनेश कुमार व पुत्रवधू बचाने आए तो मेरा भाई उनके दो बेटा,नाती,और दो पुत्र बधू लाठी डंडे लेकर आ गए और अचानक से मेरे परिवार के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगी जिससे मेरे बेटे प्रदीप के हाथ पैर में चोट के अलावा सिर फट गया जब कि मुझे व मेरे बेटे गनेश व पुत्र वधू पूनम के सिर हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है। वहीँ दूसरे पक्ष से विद्याराम,सुनीता देवी, जितेन्द्र कुमार सहित पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
वहीँ दूसरी घटना बलरई थाना क्षेत्र के गाँव नगला विशुन में6 घटी जिसमें पाँच लोग घायल हुए 16 वर्षीय किशोरी मोनिका,40 वर्षीय आशारानी,42वर्षीय सन्तोष,80वर्षीया नारायणा देवी,42 वर्षीया आरती देवी के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें घायल हो जाने के बाद किशोरी मोनिका और आशारानी को पुलिस ने108एम्बुलेंस से और शेष तीन लोगों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण के लिए भर्ती कराया जहाँ पर उनका इलाज किया गया।