संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के इतिहास में नगर पालिका में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार
वरिष्ठ सभासद श्री राजीव यादव ने बताया है, पन्डित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद जसवंतनगर नगर के लिए लगभग 40000000( चार करोड़) रूपये नगर में विकास के लिए आये थे इसी योजना के अंतर्गत डिवाइडर पर ऐसी ही स्ट्रीट लाइटें लगनी थी जैसी चित्र में दर्शाई गई है.
काम हुये बगैर ही इसका पूर्ण भुगतान भी कर दिया गया है अब ये भुगतान ऐसे ही थोड़े कर दिया गया होगा. हम बताते है ये भुगतान कैसे कर दिया गया.
वरिष्ठ सभासद राजीव यादवइसमें मोटा कमीशन लिया गया है जिसमें चैयरमेन और अधिशाषी अधिकारी ने दिनांक 28/06/2023 को बिना पालिका बोर्ड की अनुमति के कर दिया आज लगभग 17 महीने बीत जाने के बाद भी योजना अभी धरातल पर नहीं आयी है और भुगतान किया जा चुका है.(जिसमें ठेकेदार का सप्लाई के साथ साथ डिवाइडर स्ट्रीट लाइटें लगाने का भी ठेका था)आज भी जसवंतनगर की रोड़ें इन लाइटों के लिए तरस रही है ,अगर शासन द्वारा भेजी हुई धन राशि की लूट न होती तो अपने जसवंतनगर की रोडों की सुंदरता दिए हुए चित्र की भांति होती,जो देखते ही बनती.भ्रष्टाचारी नगर की सुन्दरता भी खा गए, इन लाइटों की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
ये पूरा प्रोजेक्ट लगभग 8934366(नवासी लाख चौतीस हजार तीन सौ छियासठ रुपये)का है जिसका पूर्ण भुगतान हो जाने के बाद अभी भी जसवंतनगर नगर के धरातल पर कही नही दिखाई दे रहा है वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने इस घोटाले की शासन से उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है और जो भी आरोपी इसमें लिप्त हो उनको सलाखों के पीछे होना चाहिए जिन्होंने जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। भ्रष्टाचारियों ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी,उन्होंने बताया है नवनिर्वाचित बोर्ड के गठन से लेकर अब तक चैयरमेन ने लगभग 60000000 (छः करोड़)के भुगतान मोटा कमीशन लेकर पालिका से विकास कार्य के लिए कर दिए है लेकिन जसवंतनगर में कहीं भी कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है नगर की हालत बहुत खराब हो चुकी है सफाई व्यवस्था ध्वस्त है ,नगर में आये दिन जाम की समस्या से स्कूली बच्चों से लेकर आम जन मानस परेशान है चैयरमेन और अधिशासी अधिकारी को नगर के विकास से कोई मतलब नही उनको तो सिर्फ अपनी जेबें भरनी है। अगर ऐसे ही नगरपालिका अध्यक्ष का भ्रष्टाचार बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नही नगर की जनता नगरपालिका अध्यक्ष पद पर वोट देने से घृणा करने लगेगी वरिष्ठ सभासद राजीव जी ने शासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ।
विश्वत सूत्रों के हवालों से खबर मिली है,, कि 25-11-2024 को इसी लूट के रुपयों से नगर पालिका चैयरमेन गोवा टूर लेकर जा रहा है।नगर के लोगों की गाढ़ी कमाई टूरों में खर्च की जायेगी.
प्रभारी मंत्री इटावा,धर्म वीर प्रजाति का दो दिन का प्रवास है.इस लूट की शिकायत उनसे करके, जाँच की माँग करेंगे.
आगे बताया ये तो शुरआत है इनके द्वारा जो खुली लूट की गई है. उसकी हम सिलसिलेवार तब तक करते रहेंगे जब तक कि इसकी जाँच नहीं हो जाती.