शेखपुरा नगर क्षेत्र के कमासी गांव में फंदे से झूलता युवती का शव बरामद
शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव में एक 27 वर्षीय युवती की फंदे से लटकी लाश मिली है। फंदे से लटकी लाश की सूचना मिलते ही लोगो की भारी भीड़ देखने उमड़ पड़ी।स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय नगर नगर थान को दिया।मृतक मत्स्यजीवी सहयोग समिति शेखपुरा के पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान की पुत्री चंचल कुमारी बताई गई है। जो गया जिला में डाक विभाग में BPM पद पर कार्यरत थी। दस दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आई थी।
मां अनीता देवी नगर परिषद क्षेत्र के सूरदासपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी। अपने परिवार में एक भाई और एक बहन थी। जबकि मृतिका की शादी 4 दिसम्बर को नगर थाना क्षेत्र के कारे गांव में तय थी। शादी के उपलक्ष्य में रिंग सेरेमनी की रस्म 17 जुलाई को धूमधाम के साथ हुई।शादी के निमंत्रण कार्ड छुप चुका था। जबकि शादी समारोह को लेकर घर के समीप पंडाल बनाने का कार्य भी टेंट हाउस के मजदूरों द्वारा शुरू कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और ए एस आई पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस हरबिंदु पर जांच कर रही है!