Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

शेखपुरा: धरमपुर वार्ड पार्षद चंदन कुमार का धार्मिक पहल,छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए दो बस किया रवाना।

 संवाददाता: रंजन कुमार


शेखपुरा: धरमपुर वार्ड पार्षद चंदन कुमार का धार्मिक पहल,छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए दो बस किया रवाना

 छठव्रती बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर किया स्नान

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर महिलाओं में गंगा स्नान का विशेष महत्व महत्व है। इसी को लेकर शेखपुरा जिला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 धरमपुर गांव के वार्ड पार्षद चंदन कुमार ने अपनी निजी कोष से महिलाओं को गंगा स्नान कराया जाने को लेकर दो बस को रवाना किया। छठ व्रतियों से भर बस गंगा स्नान के लिए शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे धर्मपुर गांव से निकाला। जिसमें करीब 200 से ज्यादा छठ व्रती गंगा स्नान के लिए भेजी गई। इस मौके पर जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद चंदन कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों को गंगा स्नान कराया जाने को लेकर गाड़ियों को भेजा जा रहा हैं।


इस बार भी दो स्टार बस को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें 200 महिला के साथ 50 से ज्यादा पुरुष को भी भेजा गया।उन्होंने कहा कि सुरक्षित लाने ले जाने में कोई दिक्कत नहीं हो। इस बीच छठ व्रतियों के लिए खाना सहित जरूरी चीज मौजूद कराया गया है।वार्ड पार्षद चंदन कुमार को इस प्रयास को कई संगठनों ने सराहा है! एवं छठ व्रतियों ने काफी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि छठ व्रतियों के सेवादार आकाश कुमार चंद्रवंशी, पिंटू कुमार,संतोष कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, जितेंद्र चंद्रवंशी, सुबोध चंद्रवंशी, नवीन चंद्रवंशी, बुधन चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, रवि शंकर कुमार, सुधीर यादव, सुभाष पासवान, प्रमोद यादव, जितेंद्र पासवान, गोरेलाल कुमार चंद्रवंशी,जयप्रकाश कुमार चंद्रवंशी, विकाश कुमार चंद्रवंशी,अरविंद कुमार शर्मा बटोही कुमार चंद्रवंशी, लाभ राम, बिट्टू कुमार चंद्रवंशी, लगभग सैकड़ो सेवादार शामिल थे


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe