संवाददाता: रंजन कुमार
सनैया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मो० नियाज़ खान ने किया नामांकन,लोगो का मिला भरपूर समर्थन
समर्थन देख विरोधियों के उड़े होश
शेखपुरा जिला में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन नामांकन को लेकर काफी गहमा गहमी रही। विभिन्न पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान जिंदाबाद के नारे से पूरा प्रखंड कार्यालय गुज्यमान रहा।इसी बीच सबसे दिलचस्प भीड़ अरियरी प्रखंड के सनैया पैक्स का देखने को मिला। जहा दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने आए मो0 नियाज़ खान जिंदाबाद के नारे से पूरा प्रखंड कार्यालय गुज्यमान हो गया।पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूरे तामझाम के साथ पहुंचे नियाज़ खान के साथ भारी भीड़ साथ पहुंची।जहा नियाज़ भैया जिंदाबाद के नारे गूंजा रहा। प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर लौटे नियाज़ खान का लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नियाज़ खान ने कहा कि पहली प्राथमिकता किसानों के हित में बताया।उन्होंने कहा कि पिछले बार की तरह इस बार किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जबकि उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में दिए जाने वाले कार्य को जमीन पर उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोग पैक्स क्या होता है कोई लोग जानते भी नहीं थे। लेकिन पिछले बार पैक्स अध्यक्ष के तौर पर जीत जाने के बाद किसानों को पैक्स की महत्वता की जानकारी मिली है। उन्होंने किसान हित में हर संभव कार्य किए जाने का भरोसा दिलाया है। नामांकन के मौके पर उनके भारी समर्थन मौजूद रहे इसमें जखौरा गांव के सुधीर कुमार,सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।