संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ग्राम मलाजनी के पास हाइवे पर एक ट्रैक्टर रेलिंग तोड़कर लटका, बड़ा हादसा टल9
जसवंतनगर: एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर रेलिंग को तोड़कर लटक गया और अगले पहिये टूटकर दूर गिरे। यह घटना ग्राम मलाजनी के निकट नदी पुल से पहले हुई। बुधवार शाम 5 बजे राहगीरों ने बताया है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार से हाइवे की सड़क पर दौड़ रहा था।
जिससे यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाइवे की सड़क के किनारे बनी लोहे की रेलिंग को तोड़कर रेलिंग में फंसकर लटक गया। ट्रैक्टर के अगले पहिये टूटकर दूर गिर गए।इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर रेलिंग में नहीं फंसता तो वह नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना एक बड़े हादसे की ओर इशारा करती है, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।