Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

करहल/मैनपुरी: बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ,करहल में सीएम योगी का अखिलेश यादव तंज।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताई कांग्रेस और मुलायम की दुश्मनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दूसरे दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और नेताओं को निशाने पर लेते हुए बिना नाम लिए अखिलेश पर हमला किया।

बोले, बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। नेताजी की कर्मभूमि मैनपुरी के करहल में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू है।

एएमयू में आरक्षण पर सीएम योगी ने किया सवाल

अलीगढ़ के खैर में सुरेंद्र दिलेर व कानपुर के सीसामऊ में सुरेश अवस्थी के समर्थन में आयोजित सभा में विपक्ष से सवाल पूछा कि जब एएमयू में भारत का पैसा लगा है तो वहां पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण क्यों नहीं मिलता?

कहा कि कानपुर का दंगाई और रामपुर में जमीन कब्जाने वाला जेल में, लेकिन समाजवादी पार्टी इन्हें निर्दोष ही मानती है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।करहल में नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि में सीएम ने भावनात्मक अंदाज में अखिलेश यादव पर परोक्ष हमला किया।

बोले कि उनका आचरण अपने पिता की भावनाओं के विरुद्ध है। अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।


भाजपा ने करहल से अनुजेश यादव को बनाया उम्मीदवार

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने करहल में मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। अलीगढ़ के खैर में मुख्यमंत्री ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर छिड़ी कानूनी लड़ाई के बहाने सपा-कांग्रेस को घेरा। कहा, भारत का संविधान अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति को मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा देता है।

नौकरियों में और बच्चों के प्रवेश में भी यह सुविधा प्राप्त होनी चाहिए लेकिन एएमयू भारत के संसाधनों से पलने और जनता के टैक्स से चलने वाला ऐसा संस्थान है, जो पिछड़ी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों को आरक्षण नहीं देता है, लेकिन मुसलमानों के लिए स्वयं के माध्यम से 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

कानपुर के सीसामऊ में चुनावी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले सपा ने दुर्दांत माफिया व गुंडों को शागिर्द बना रखा था। वे दंगाइयों को अपने साथ लेकर चलते थे। दंगाइयों को गले लगाया, लोगों को दंगों में झोंका। कानपुर का दंगाई जेल में है। रामपुर का पूर्व मंत्री जेल में है। स्वर्गीय राजू पाल की हत्या पर सपा चुप रही। उमेश पाल के हत्यारों को सुरक्षा देती रही। उमेश की सुरक्षा में लगे निषाद जवान की हत्या में कुछ नहीं किया। लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने झूठ फैलाया। अब जनता समझ चुकी है कि ये लोग जन भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले हैं।

कृष्ण-कन्हैया को लाएंगे, भावनाओं का सम्मान कराएंगे

मुख्यमंत्री बोले भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने राम मंदिर बनाकर भी दिखा दिया। हम तो कहते हैं कि कृष्ण कन्हैया को लाएंगे और आपकी भावनाओं का सम्मान कराएंगे।

विपक्ष की ओर इंगित करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ वोट चाहिए, कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं। सीएम ने सीधे भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि करहल की जनता को इनसे ये ही पूछना चाहिए कि यदि वे कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो इन लोगों को बाय-बाय कर देंगे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe