संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पॉश एक्ट की जानकारी दी गई तथा सर्वाइकल कैंसर, महिला अधिकारों व स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरुक किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं महिला थाना इंचार्ज निर्मला कुमारी ने पॉश एक्ट की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीडन- रोकथाम निषेध व निवारण अधिनियम के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समितियों का गठन भी किया गया है जहां प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिक जांच की जाती है तथा आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाती है। उन्होंने गुड टच बैड टच की जानकारी के साथ अन्य अपराधों के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके भी बताए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार व डॉ. इंदु सिंह ने सर्वाइकल कैंसर की विस्तृत जानकारी दी तथा इसके लक्षण भी बताए। यह भी बताया कि इससे बचाव हेतु जिला चिकित्सालय पर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने महिला अधिकारों व मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना पर प्रकाश डाला। शिविर संयोजक पीएलवी- अधिकार मित्र ऋषभ पाठक ने निःशुल्क विधिक जानकारी हेतु नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा आगामी 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।
इस दौरान पीएलवी राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, कु. नीरज के अलावा स्टाफ नर्स नीलम, शालिनी, नीतू, कीर्ति व एएनएम सुमन, मोहिनी, संगीता यादव, शिवानी, संगम, रुवी, सपना, दिव्या, संजू व प्रशिक्षु छात्राएं मौजूद रहीं।