संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
मृतक राम नरेश सविताजसवंतनगर: बीती रात करीब 2 बजे मोहल्ला कटरा पुख्ता निवासी 50 वर्षीय राम नरेश सविता पुत्र हिरदेश कुमार अपने ही घर के चबूतरे से अचानक पैर फिसलने से गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और बेहोश होकर जमीन पर पसर गए। आनन-फानन में उन्हें सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सक परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने मृतक राम नरेश के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व एक पुत्री को रोते बिलखते छोड़ गए। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।