संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
विधुत विभाग की लापरवाही
सुबह बिजली के पोल में पानी, शाम को लाइट
जसवंतनगर /इटावा
जसवंतनगर क्षेत्र के जैन मोहल्ला महावीर वाटिका वाली गली के नुक्कड़ से विधुत विभाग की लापरवाही उजागर हुयी पानी की लाइन में ही बिजली का खम्बा लगा दिया जिससे एक अदभुत नजारा नजर आया पोल से पानी की भी सप्लाई चालू कर दी गयी लगता है नगर पालिका की पानी कि सप्लाई का काम भी विधुत विभाग ने ले लिया है.
हद तो तब हो गयी जब पोल पर लाइन डालने के लिए विभाग के कर्मचारी भी आ गए स्थानीय मुहल्ला वासी ने विरोध किया तब जाकर तार डालने का काम अभी फिलहाल के लिए रोका गया है धन्य है जसवंतनगर का विधुत विभाग!अधिकारी जल्द संज्ञान लेकर पोल को वहां से हटाकर कह और शिफ्ट करें जिससे कि करेंट का खतरा न बने आने जाने व स्थानीय निवासियों के लिए.