संवाददाता: आश मोहम्मद
विधायक किरत सिंह ने छात्र छात्राओं को किये टेबलेट वितरित
सहारनपुर -: बुधवार को गंगोह कस्बे मे आयोजित शिक्षा प्रसार एवं उत्थान समिति द्वारा संचालित सुमित्रा सैनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम मे गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये। विधायक ने बताया यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की "डिजिटल शिक्षा योजना" के तहत आयोजित किया गया।
जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करना और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है। इस अवसर विधायक चौधरी किरत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी छात्र छात्राए खूब मेहनत करें।और अपने परिवार व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करे। विधायक ने कहा शिक्षा ही हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने का एक महत्वपूर्ण साधन है और हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीशपाल जनंधेड़ा आदि मौजूद रहे।