संवाददाता: जितेंद्र सिंह
झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से गई युवक की जान 3 दिन पूर्व युवक को आया था बुखार
युवक के परिजनों ने कस्बे के झोलाछाप डॉक्टरों से कराया था इलाज,
परिजनों का आरोप झोलाछाप डॉक्टर राजू ने 2 दिन तक रखा अपने क्लीनिक में,
तबीयत बिगड़ने पर बीते दिवस किया था अलीगढ़ के लिए रेफर,
अलीगढ़ से भी चिकित्सकों ने युवक को किया था दिल्ली रेफर,
दिल्ली ले आते समय रास्ते में हुई युवक की मौत
परिजनों ने युवक के शव को रखा कासगंज अतरौली मार्ग पर,
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ उठाई कार्यवाही की माँग,
सीएमओ ने टीम के साथ पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर राजू व अंबर के क्लीनिक को किया सील
ऐसा ही एक क्लीनिक डॉक्टर सुरेश चंद्र बहरोजपुर छितेरा गंजडुंडवारा पर बिना डिग्री के चल रहा है
जिसकी शिकायत पीड़ित पिछले 1 साल से किए जा रही है सीएमओ राजीव अग्रवाल व जिले के अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को
पिछले दो-तीन बार स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके क्लीनिक पर जा चुकी है और हर बार पीड़ित को यह आश्वासन दिया जाता है कि मैं नोटिस दे दिया है जल्दी ही कार्रवाई होगी नहीं हो रही है अब तक कोई कार्रवाई
ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला साधु का मामला।
बाइट- राजीव अग्रवाल (सीएमओ कासगंज)