संवाददाता: रेहान खान,9452755077
भारतीय किसान यूनियन टिकैत का सम्मान बरकरार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष को पहनाया हरा गमछा
फर्रुखाबाद l आपको बताते चले की 18 नवंबर की शाम को कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू के साथ कुछ अधिवक्ताओं ने अभद्रता की थी एवम हरा गमछा ले लिया था जिसको लेकर के भारतीय किसान यूनियन एवं अधिवक्ताओं में गतिरोध बना हुआ था भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू ने अपना प्रार्थना पत्र कोतवाली फतेहगढ़ में दिया था जिसको लेकर के प्रशासन भी परेशान था इस घटना को लेकर के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने 20 नवंबर को प्रभारी कोतवाली फतेहगढ़ से मिलकर के घटना की एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा कोतवाली प्रभारी ने घटना की जांच के उपरांत एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया था परंतु ऐसा नहीं किया गया जिसको लेकर के किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उस दिन भी धरने पर बैठे थे आज 21 नवंबर को जिले के समस्त किसान अपना राशन और बिस्तर लेकर के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे थे जिससे प्रशासन परेशान हो गया और उन्होंने इस मामले में अधिवक्ताओं एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों के बीच मध्यस्थता की मध्यस्था एडीएम महोदय के कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी की मौजूदगी में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एवम जिला सचिव नरेश यादव की मौजूदगी में हुई जिसमे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने अधिवक्ता सुधांशु पाठक से कहा कि यह जो घटना किसानों के साथ हुई है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न की जाए क्योंकि हम सब किसान परिवार से आते हैं और यह किसान भी हमारा परिवार हैं इस घटना पर मैं खेद व्यक्त करता हूं और ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू को उनका गमछा वापस करने का आदेश दिया इसके उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने गमछा मगा करके जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने हाथों से ब्लॉक अध्यक्ष को गमछा पहनाया और कहा कि किसान और अधिवक्ता एक हैं हम लोग अलग नहीं होंगे इसी कड़ी में आगे जिला बार एसोसिएशन के सचिव नरेश यादव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न की जाए इस मध्यस्ता में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की तरफ से कानपुर बुंदेलखंड जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला बार एसोसिएशन के सदस्य पुस्पेंद्र यादव,जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार, जिला प्रमुख महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी, जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव, भी मौजूद रहे |इसी के साथ किसानों ने मासिक बैठक का आयोजन भी कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में किया था जिसमें भारी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और किसानों ने 14 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह शाक्या,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |